बांका : सर, पति की हत्या के बाद ससुर व देवर घर से कर रहे बेदखल, कहा- यहां रहोगी, तो जान से जाओगी
बांका : फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के केड़िया, ईनारावरण गांव निवासी दिवंगत व्यवसायी सोनू वर्णवाल उर्फ अभिनंदन वर्णवाल की पत्नी रूबी देवी ने सोमवार को एसपी को एक आवेदन देकर न्याय की मांग की है. इस बाबत उन्होंने कहा है कि विगत 30 अगस्त 2018 को अपराधियों ने उनके पति की हत्या कर दी थी, सभी […]
बांका : फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के केड़िया, ईनारावरण गांव निवासी दिवंगत व्यवसायी सोनू वर्णवाल उर्फ अभिनंदन वर्णवाल की पत्नी रूबी देवी ने सोमवार को एसपी को एक आवेदन देकर न्याय की मांग की है. इस बाबत उन्होंने कहा है कि विगत 30 अगस्त 2018 को अपराधियों ने उनके पति की हत्या कर दी थी, सभी हत्यारों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसके कुछ दिनों बाद मैं मायके चली गयी. मायके से वापस लौटने के बाद मेरे ससुर सुधीर वर्णवाल, सास मुन्नी देवी, देवर ललन भारती, चंदन भारती एवं ननद खुशबू कुमारी कहने लगे कि अब यहां क्या करोगी, जाओ मायके में पिताजी के पास रहना. अब यहां तुम्हारा कुछ नहीं है, यहां रहोगी तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. जिसके पीछे इन लोगों का इरादा है कि मेरे पति के दुकान व एलआइसी पैसे को कब्जा करना है. वे लोग षड्यंत्र के तहत मुझे पागल घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. सर, मेरी छह वर्ष की एक पुत्री प्रिया व ढेड़ वर्ष का एक पुत्र उत्कर्ष मेरे साथ है, जिसको लेकर मैं दर- दर भटक रही हूं, मुझे न्याय चाहिए.