अमरपुर : स्कूल में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी
अमरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को एक विषैला सर्प निकलने से स्कूल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार स्कूल में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था. इसी दौरान कक्षा पांच में अचानक एक सांप घुस गया. सांप को देखते ही बच्चों ने शोर […]
अमरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को एक विषैला सर्प निकलने से स्कूल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार स्कूल में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था.
इसी दौरान कक्षा पांच में अचानक एक सांप घुस गया. सांप को देखते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों के आवाज पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन व स्थानीय ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से सांप को कक्षा से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी ने लाठी-डंडा से सांप को मार दिया. इसके बाद पुन: विद्यालय चालू किया गया.