17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े बैंककर्मी की चाकू से गोदकर हत्या, दहशत में लोग

बांका : बिहार में अपराधियों ने एक बाद फिर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार बैंककर्मी और उनके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में बैंककर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनके बेटे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. ताजा मामला […]

बांका : बिहार में अपराधियों ने एक बाद फिर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार बैंककर्मी और उनके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में बैंककर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनके बेटे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. ताजा मामला बांका के समुखिया मोड़ के पास की है जहां अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये.

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया मोड़ के सिरामिक फैक्ट्री समीप मैदान में सोमवार को अपराधियों ने बैंक कर्मी गेड़ोटीकर निवासी अरुण कुमार मंडल की हत्या चाकू से गला रेत कर दी. मृतक बैंक कर्मी के पुत्र को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. वे भागलपुर के सजौर स्थित यूको बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब बैंक कर्मी अपने पैतृक घर से भागलपुर जाने के लिए समुखिया मोड़ बस पकड़ने आ रहा थे. मृतक का पुत्र ही अपने पिता को बाइक से समुखिया मोड़ छोड़ने आ रहा था.

जैसे ही पिता-पुत्र बाइक से समुखिया मोड़ स्थित मैदान पर पहुंचे, वैसे ही घात लगाये अपराधियों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. बैंक कर्मी को अपराधी ने कई बार धारदार चाकू से वार किया. उसके बाद पुत्र आशीष को भी जान मारने की नियत से चाकू से वार किया. धनकटनी कर रहे मजदूर जमा होने लगे. लोगों को इकट्ठा होते देख सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गये.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने बैंक कर्मी को मृत घोषित कर दिया. जबकि, जख्मी आशीष काइलाजचल रहा है. इस बाबत आशीष ने अपने फर्द बयान में बताया कि उसके पिता की हत्या में तीन लोग संलिप्त थे. इसमें बड़े भाई अमित कुमार मंडल का साला सह भागलपुर जिले के गौराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियावां निवासी अनिल मंडल व कपिल मंडल शामिल है. इनके साथ एक अज्ञात अपराधी भी था. बैंक कर्मी के पुत्र ने इस हत्या को लेकर अनिल मंडल, कपिल मंडल, भाभी अंजनी कुमारी, भाई की सास विमला देवी, एक अज्ञात सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद को लेकर इस घटना को एक पक्ष ने अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें