– अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड के जरिये राजस्व मंत्री के पुत्र शशि प्रकाश के एसबीआइ खाते से की अवैध निकासी
– थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस अधिकारियों के बीच हड़कंप
बांका: साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों के लिए आम व खास एक ही श्रेणी में आते हैं. ऐसे अपराधियों को जब भी मौका हाथ आता है वह अपनी चालाकी दिखाकर कामयाब हो जाते हैं. दरअसल, इस बार साइबर अपराधियों के रडार पर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल के छोटे पुत्र शशि प्रकाश आ गये. जानकारी के मुताबिक शशि प्रकार के एसबीआइ खाते से साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड के जरिये विगत 13 नवंबर को 12000 की राशि अवैध रूप से कर ली है. इस बाबत, मंत्री के पुत्र सह पीड़ित ने सदर थाना में एक आवेदन देकर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, मंत्री पुत्र का आवेदन 24 दिसंबर को मिलते ही पुलिस अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी है. मसलन, पुलिस जल्द से जल्द संलिप्त अपराधी के पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. परंतु, जब जिले में सैकड़ों आवेदन संबंधित अपराध के तहत उद्भेदन के लिए लंबित हैं. ऐसे में मंत्री के पुत्र को न्याय मिल पाना जल्द मुमकिन नहीं लग रहा है.
मामले पर बांका के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, आनंद कॉलोनी निवासी सह मंत्री पुत्र का आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें 12000 फर्जी निकासी की शिकायत है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.