बांका : बिहार में बांका जिले के बाराहात खंड में नमूनों में बर्ड फ्लू संक्रमण पाये जाने के बाद पक्षियों को मारने का आदेश दे दिया गया है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पशु और मत्स्य संसाधन विभाग सचिव एन विजयलक्ष्मी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘अभी तक हमें तीन स्थानों के नमूने बर्ड फ्लू से संक्रमित मिले हैं. इन स्थानों में दो मुंगेर और एक पटना में पटना चिड़ियाघर है. यद्यपि हमें आज बांका जिले के बाराहात खंड से एकत्रित नमूने में बर्ड फ्लू का संक्रमण मिला.’
विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘‘हमने तत्काल अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की टीम बांका भेजी. पक्षियों को मारने की शुरुआत रविवार से होगी.’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांका जिले के बाराहात खंड के पीछे स्थित एक बगीचे में एक सप्ताह पहले तीन-चार कौए मरे मिले थे.’