22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू : बांका में नाकाबंदी कर मारे गये 266 पक्षी

धोरैया (बांका) : धनकुंड थाने की मकैता बबुरा पंचायत के बबुरा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रविवार को गठित सात टीमों ने बर्ड फ्लू प्रभावित एरिया की नाकेबंदी कर घर-घर जाकर करीब 266 मुर्गा-मुर्गी, बतख, कबूतर, हंस आदि को मार डाला. पेनलेस क्लीन के जरिये पक्षियों को मारने की कार्रवाई की […]

धोरैया (बांका) : धनकुंड थाने की मकैता बबुरा पंचायत के बबुरा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रविवार को गठित सात टीमों ने बर्ड फ्लू प्रभावित एरिया की नाकेबंदी कर घर-घर जाकर करीब 266 मुर्गा-मुर्गी, बतख, कबूतर, हंस आदि को मार डाला.
पेनलेस क्लीन के जरिये पक्षियों को मारने की कार्रवाई की गयी. त्वरित कार्रवाई दल में शामिल टीमों ने बबुरा तथा बदालीचक गांव के वार्ड में घूम-घूम कर सघन अभियान चलाया. शनिवार को हुए सर्वेक्षण में 969 पक्षियों के बदले 266 पक्षियों को मारने की कार्रवाई की गयी. आरआरटी में शामिल टीम ने सुरक्षा वस्त्र, मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर प्रभावित एरिया में प्रवेश किया.
राज्य में कहीं दूसरी जगह बर्ड फ्लू की सूचना नहीं : पटना. बर्ड फ्लू को लेकर बबूरा गांव में कलिंग ऑपरेशन चल रहा है. राज्य के पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि बांका में विशेष टीम द्वारा कलिंग ऑपरेशन चल रहा है. राज्य में कहीं अन्य जगह से बर्ड फ्लू की सूचना नहीं है. पटना में कौवों के मरने की जानकारी पर बताया कि प्रथम दृष्टया में उसकी मौत बर्ड फ्लू से नहीं लगती है. सरकार की पूरी नजर बर्ड फ्लू पर है.
रोहतास में कौओं के मरने का सिलसिला जारी
कोचस (रोहतास) : शहर के कामता लाल सिन्हा के बागीचे और उसके आसपास कौओं के मरने का सिलसिला जारी है. रविवार को पांच कौवे मृत पाये गये, तो कुछ मरने की स्थिति में हैं. वहीं, गत नौ जनवरी को इस क्षेत्र में करीब 30 कौवे मृत पाये गये थे. सूचना पर चिकित्सकों की टीम ने मृत कौओं का सेंपल कोलकाता की प्रयोगशाला में भेजा था, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें