बिहार : बांका में चोरों ने मंदिर से उड़ाये नाग, त्रिशूल, डमरू व कलश

बांका : बिहार में बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र में दुकानों, घरों, स्कूलों व सरकारी दफ्तरों के बाद अब चोरों की नजर भगवान के मंदिर पर पड़ गयी है. बीती रात चोरों ने प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन गोयड़़ा शिव मंदिर में डाका डालकर मंदिर में भगवान के नाग देवता, त्रिशूल, डमरू व कलश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 8:34 PM

बांका : बिहार में बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र में दुकानों, घरों, स्कूलों व सरकारी दफ्तरों के बाद अब चोरों की नजर भगवान के मंदिर पर पड़ गयी है. बीती रात चोरों ने प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन गोयड़़ा शिव मंदिर में डाका डालकर मंदिर में भगवान के नाग देवता, त्रिशूल, डमरू व कलश पर हाथ साफ कर लिया. घटना के बाद खुद ग्रामीण हतप्रभ है. हालांकि, मंदिर में चोरी होने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व भी मालडीह गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से प्राचीन समय का राम, लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी, तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों की चोरी आदि प्रमुख घटनाएं हो चुकी है.

इन सभी घटनाओं को लेकर शंभुगंज थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, लेकिन पुलिस आज तक अंधेरे में तीर चलाकर चोरों को पकड़ने की कोशिश करता रहा. इधर, गोयड़ा शिव मंदिर से त्रिशुल, डमरू व कलश सहित चालीस हजार से ज्यादा की संपत्ति चोरी की घटना को लेकर गोयड़ा के ग्रामीण अनिल कुमार उपाध्याय ने थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना गंभीर मामला है. इस घटना में वे वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर चोरी की घटना का शीघ्र ही उद्भेदन करेंगे. फिलहाल मंदिर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version