न्यू सब्जी मंडी में नहीं लग रहीं दुकानें, नगर प्रशासन की घोषणा बेअसर

मदन कुमार, बांका : शहर की मुख्य सड़कों को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त कराने की पहल सफल नहीं हो रही है. नगर प्रशासन ने पुरानी ठाकुरबाड़ी के समीन न्यू सब्जी मंडी की जमीन चिन्हित कर खुदरा फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित कर दिया है. अब भी मुख्य सड़क फुटपाथी दुकानदारों से भरा पड़ा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 7:08 AM
मदन कुमार, बांका : शहर की मुख्य सड़कों को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त कराने की पहल सफल नहीं हो रही है. नगर प्रशासन ने पुरानी ठाकुरबाड़ी के समीन न्यू सब्जी मंडी की जमीन चिन्हित कर खुदरा फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित कर दिया है. अब भी मुख्य सड़क फुटपाथी दुकानदारों से भरा पड़ा हुआ है. इसका मुख्य कारण नगर प्रशासन की निरर्थक घोषणा मानी जा रही है.
नगर प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों के लिए न्यू सब्जी मंडी में सुविधा को लेकर कई घोषणाएं भी की थी. मंडी में पक्की शेड, सब्जी व अन्य खुदरा सामान को सुरक्षित रखने के लिए उच्चतम कोटि के शेड, पक्की सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल व शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने की बात कही गयी थी.
सभी घोषणाएं धरी की धरी रह गयी. एक साल से ज्यादा हो गये लेकिन न्यू सब्जी मंडी में दुकानदारों को कोई भी सुविधा बहाल नही की गयी है. नगर कार्यालय में सौ से अधिक खुदारा फुटपाथी दुकानदारों ने अपना निबंधन भी कराया. इक्का-दुक्का फुटकर दुकानदार न्यू सब्जी मंडी में दुकान चला रहे है.
मंडी में सुविधाओं के आभाव के कारण फुटकर दुकानदार पुन: सड़क पर दुकान लगा रहे हैं. शहर की गांधी चौक से लेकर शास्त्री चौक तक की मुख्य सड़क इन फुटकर दुकानदारों की चपेट में है. जिला प्रशासन द्वारा कई बार इन फुटकर दुकानदारों को हटाया भी गया. लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई का असर महज एक-दो दिन ही देखने को मिला.
न्यू सब्जी मंडी सिर्फ नाम का
फुटकर दुकानदार शंभू पोद्धार का कहना है कि न्यू सब्जी मंडी सिर्फ नाम का है. यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है. बारिश होने पर पूरा मंडी में कीचड़ हो जाता है. दुकानों में पानी का प्रवेश कर जाता है. पानी की समुचित निकासी का कोई व्यवस्था नही किया गया है. इसमले को लेकर नगर प्रशासन को कई बार आवेदन भी दिया. लेकिन कोई सुनवाई नही हुई.
दुकानों के आवंटन में बरती गयी मनमानी
दुकानदार रामकुमार मंडल का कहना है कि नगर प्रशासन ने मनमाने तरीके से दुकानों का आवंटन किया. कई दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन भी नही हो पाया है. मसलन सुविधा के आभाव में यहां के अधिकतर दुकानें पुन: सड़क पर चली गयी. आगे इनका कहना था कि जब सड़क पर ही ग्राहकों को सब्जी मिल जायेगी तो वह पांच सौ मीटर दूर सब्जी मंडी क्यों आयेगा. प्रशासनिक लापरवाही जगजाहिर है.
नगर प्रशासन के पास प्लानिंग नहीं
दुकानदार झारो पंडित कहते है कि दुकानदार मंडी के मुंह पर दुकान लगा देते है. ग्राहक मंडी के अंदर तक नही आ पाते है. हरी सब्जी धरी की धरी रह जाती है. नगर प्रशासन की कोई प्लानिंग नही है.
न्यू सब्जी मंडी में जल्द ही सभी सुविधा बहाल होगी. इसके लिए विभाग की पहल जारी है. प्रथम चरण में रौशनी के लिए बड़ा एलईडी बल्व लगाया जायेगा. साथ ही मंडी में सड़क, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी. नगर प्रशासन दुकानदारों को सभी सुविधा मुहैया करायेगी.
अभिनव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बांका

Next Article

Exit mobile version