खुजली की दवा पीने से बालक की हालत गंभीर

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कल्होडि़या गांव में घर में खेलने के दौरान खुजली की दवा पी लेने से एक पांच वर्षीय बालक की स्थिति गंभीर हो गयी. आनन-फानन में पीडि़त बालक अभिषेक कुमार (5वर्ष) पिता दिलीप यादव को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 7:10 AM
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कल्होडि़या गांव में घर में खेलने के दौरान खुजली की दवा पी लेने से एक पांच वर्षीय बालक की स्थिति गंभीर हो गयी. आनन-फानन में पीडि़त बालक अभिषेक कुमार (5वर्ष) पिता दिलीप यादव को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद बालक की स्थिति में सुधार हुआ.
बकाया मांगने पर हॉकर को पीटा
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में मंगलवार की सुबह अखबार का बकाया बिल मांगने पर एक हॉकर को पीट दिया गया. पीडि़त हॉकर अवध वर्णवाल ग्राम राजबाड़ा ने थाना में विनोद यादव पिता चंद्रदेव यादव ग्राम प्रेमनगर के खिलाफ लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version