आर्म्स व शराब बरामद करने का मिला टास्क

कटोरिया : एडिशनल एसपी सह बेलहर पुलिसअनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने बुधवार को सभी थानाध्यक्षों व ओपीध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद एसडीपीओ एमके आनंद ने सभी थानेदारों को आर्म्स व अवैध शराब की बरामदगी का टास्क दिया. इसके अलावा वांटेड अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 5:32 AM

कटोरिया : एडिशनल एसपी सह बेलहर पुलिसअनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने बुधवार को सभी थानाध्यक्षों व ओपीध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद एसडीपीओ एमके आनंद ने सभी थानेदारों को आर्म्स व अवैध शराब की बरामदगी का टास्क दिया.

इसके अलावा वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी, सीसीए का प्रस्ताव भेजना, जेल से बेल पर छूटे कुख्यात अपराधियों का बेल कैंसिल कराने का भी निर्देश दिया गया.
साथ ही अवैध बालू के उत्खनन व कारोबारियों एवं अवैध शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा गया. लोकसभा चुनाव की समीक्षा के दौरान एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ ने नक्सल प्रभावित, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों एवं मतदान केंद्रों के भवनों की संख्या आदि की समीक्षा हुई.
साथ ही कम्यूनिकेशन प्लान के लिये कहां-कहां एरिया डोमिनेशन व एलआरपी हो, इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई. क्राइम मीटिंग में दिवा-रात्रि गश्ती, वाहन चेकिंग अभियान, लंबित कांडों का ससमय निष्पादन, बैंक व एटीएम के ईद-गिर्द क्षेत्रों की निगरानी में भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को मिला.
क्राइम मीटिंग में कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चांदन थानाध्यक्ष नीरज कुमार तिवारी, सूइया थानाध्यक्ष नसीम खां, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, आनंदपुर ओपीध्यक्ष समीश कुमार, खेसर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version