लोस चुनाव के लिए 545 पीसीसीपी का होगा गठन
बांका : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का काउंटडाउन शुरु हो गया है. किसी भी तिथि को लोस चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी जायेगी. इससे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय चुनाव की तैयारी को अंतिम चरण की ओर ले जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शितापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर हथकंडे अपनाये […]
बांका : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का काउंटडाउन शुरु हो गया है. किसी भी तिथि को लोस चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी जायेगी. इससे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय चुनाव की तैयारी को अंतिम चरण की ओर ले जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शितापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.
इसबीच राज्य निर्वाचन के निर्देश पर यहां 545 पीसीसीपी (पेट्रोलिंग कम कॉलेटिंग पार्टी) गठन किया जायेगा. पीसीसीपी को मतदान केन्द्र का निरीक्षण लेते रहना होगा. साथ चुनाव के दरम्यान इवीएम व वीवीपैट को सही समय पर मतदान केन्द्र तक पहुंचाना व चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम व वीवीपैट को संग्रहित कर ब्रजगृह में पहुंचाना अहम जिम्मेदारी होगी.
पीसीसीपी को लेकर दंडाधिकारी से लेकर कर्मी तक का चयन कर लिया गया है. लोस चुनाव को लेकर बांका एरिया को 160 सेक्टर में विभाजित किया गया है.
चार स्तरों से होगी चुनाव क्षेत्र की निगरानी
545 पीसीसीपी के अलावा लोकसभा चुनाव के लिए बांका को 160 सेक्टर में विभाजित किया गया है. जबकि, सेक्टर के उपर जोनल व जोनल उपर सुपर जोनल बनाया गया है. लिहाजा, लोकसभा चुनाव की निगरानी चार स्तरों पर की जायेगी.
अबकी चुनाव में कई ऐसी चीजें सामने आयेगी, जो पहली बार अपनायी जा रही है. पहली बार सभी मतदान केन्द्रों पर इवीएम के साथ वीवीपैट स्थापित किया जायेगा. चुनाव मॉनिटरिंग, शिकायत व अन्य सुविधा के लिए ऑनलाइन एप की व्यवस्था की जा रही है.