अपहृत नाबालिग छात्रा की बरामदगी को ले सड़क-जाम
कटोरिया : गत 20 फरवरी को ही अपहृत इंटर की नाबालिग छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने पर गुरुवार को परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूटा पड़ा. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने अपहृत छात्रा की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को घोरमारा गांव के निकट जाम कर दिया. इस दौरान दोनों […]
कटोरिया : गत 20 फरवरी को ही अपहृत इंटर की नाबालिग छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने पर गुरुवार को परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूटा पड़ा. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने अपहृत छात्रा की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को घोरमारा गांव के निकट जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.
प्रदर्शनकारी लोग पुलिस पर इस मामले में सुस्ती बरतने का आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम के आधा घंटा बाद कटोरिया पुलिस ने परिजनों से बात की और उन्हें बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त के दो साथियों को भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. साथ ही अपहृत छात्रा की बरामदगी शीघ्र नहीं होने पर दुबारा सड़क पर उग्र आंदोलन की भी बात कही गयी.
इस मौके पर अपहृत छात्रा के परिजनों के अलावा मो जफरूल अंसारी, जमाल अंसारी, असगर अंसारी, कुदरत अंसारी आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि नाबालिग छात्रा अपहरण कांड के मुख्य अभियुक्त सद्दाम अंसारी पिता जसीम अंसारी ग्राम सूइया को तीन दिनों पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
लेकिन अपहृत छात्रा की बरामदगी नहीं होने से परिजन काफी चिंतित हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया कि गत 20 फरवरी को इंटर की छात्रा कटोरिया स्थित गर्ल्स हाइस्कूल कटोरिया कुछ कागजात लेने आयी थी.
तभी साजिश के तहत उसका अपहरण कर लिया गया. इस मामले में सूइया के मो सद्दाम अंसारी व उसके अन्य चार-पांच साथियों को अभियुक्त बनाया गया है. परिजनों द्वारा एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद से मुलाकात करने के बाद छापेमारी के तहत सूइया पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मो सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार किया था.
बुधवार की रात्रि उसके दो साथी अमन अंसारी पिता इकबाल अंसारी एवं आरिफ अंसारी पिता मुर्तजा अंसारी ग्राम सूइया को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है.
परिजनों ने आशंका जतायी है कि शादी की नियत से नाबालिग छात्रा को अपहरण कर उसे जमुई जिला के झाझा थाना अंतर्गत रामडीह गांव में एक रिश्तेदार के घर छिपा कर रखा गया था, लेकिन अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो पायी है. पीड़ित परिजनों ने बांका एसपी से भी इस मामले में मुलाकात की है.