कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी का प्रयास
बांका/बाराहाट : बाराहाट बाजार की एक छात्रा से छेड़खानी की गयी. घटना का विरोध करने पहुंचे चार युवकों ने छात्र के भाई को बेरहमी से पीट दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल बांका में चल रहा है. पीड़ित छात्रा के भाई की बाराहाट बाजार में कपड़े की दुकान है. इस संबंध में भुक्तभोगी छात्रा की […]
बांका/बाराहाट : बाराहाट बाजार की एक छात्रा से छेड़खानी की गयी. घटना का विरोध करने पहुंचे चार युवकों ने छात्र के भाई को बेरहमी से पीट दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल बांका में चल रहा है.
पीड़ित छात्रा के भाई की बाराहाट बाजार में कपड़े की दुकान है. इस संबंध में भुक्तभोगी छात्रा की बहन के बयान पर बाराहाट थाना में चार युवकों पर बाइक से पीछा करने व भाई से मारपीट करने का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया है. पीड़ित छात्रा संत जोसेफ स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा है.
वे रोजाना बाराहाट से स्कूल व कोचिंग के लिए बांका आती थी. बुधवार को जब वह कोचिंग के लिए बांका आ रही थी, तो बाराहाट थाना क्षेत्र के राधानगर गांव के युधिष्ठिर कुमार, विवेक कुमार, आशीष कुमार व बाराहाट बाजार निवासी टिप्पू साह उर्फ अंकित कुमार ने छात्रा का पीछा कर उसे रोका और साथ जाने का दबाब बनाया.
छात्रा द्वारा शोर मचाने पर चारों युवक भाग गये. छात्रा ने इस बात की जानकारी घर पहुंचकर भाई व परिजनों को दी. जिसके बाद भाई ने छेड़खानी करने वाले चारों युवकों को बातचीत करने के लिए बुलाया.
चारों युवक बाइक से आये और छात्रा के भाई को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गये एवं एक कमरे में बंद कर मारपीट की. उसकी पॉकिट से नकद रुपये व जेवरात भी छीन लिया. हमलावरों ने रिवाल्वर लहराते शिकायत पुलिस से करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी.
मामले की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. पीड़ित छात्रा ने एसपी स्वपना मेश्राम से मिलकर घटना की जानकारी दी. एसपी ने महिला थानाध्यक्ष को पीड़ित छात्रा के बयान को दर्ज करने का आदेश दिया है. उधर एसपी ने बताया है कि मामला छेड़खनी का है.