पुलिस व नप समेत 22 विभागों पर 5.34 करोड़ बिजली शुल्क बकाया
चंदन कुमार, बांका : सरकारी विभाग में बिजली की खपत में बढ़ोतरी हुई है. परंतु बिल भुगतान नहीं करने में भी सरकारी विभाग सबसे आगे है. जिला के पुलिस विभाग, नगर परिषद समेत कुल 22 सरकारी विभागों में 5 करोड़ 34 लाख 33 हजार 501 रुपये से अधिक राशि बकाया है. विद्युत विभाग ने लाल […]
चंदन कुमार, बांका : सरकारी विभाग में बिजली की खपत में बढ़ोतरी हुई है. परंतु बिल भुगतान नहीं करने में भी सरकारी विभाग सबसे आगे है. जिला के पुलिस विभाग, नगर परिषद समेत कुल 22 सरकारी विभागों में 5 करोड़ 34 लाख 33 हजार 501 रुपये से अधिक राशि बकाया है. विद्युत विभाग ने लाल नोटिस की सूची तैयार कर ली है.
इसी सप्ताह बिजली बिल बकाया रखने वाले विभाग को नोटिस भेजी जायेगी. जानकारी के मुताबिक निर्धारित समय के अंदर यदि विभाग द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया तो उनका कनैक्शन भी काट दिया जायेगा. पुलिस, नगर परिषद व पीएचइडी समेत आधा दर्जन ऐसे विभाग हैं, जिनका बिजली बिल सबसे अधिक है.
नगर परिषद के पास ही केवल दो करोड़ छह लाख 88 हजार 437 रुपया बकाया है. दरअसल, विभाग के पास विद्युत बिल वसूली के लिए राज्य स्तर से भी कई ठोस निर्देश जारी किया गया है. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को नोटिस के पहले एक मौका भी देने की बात कही गयी है.