सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का लें संकल्प : औंकार
कटोरिया : वर्णवाल परिवार समाज कटोरिया के सौजन्य से कांवरिया पथ के तरपतिया स्थित बंकाजी धर्मशाला परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. अवकाश प्राप्त शिक्षक रामविलास वर्णवाल ने महाराजा अहिवरन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि सह बिहार प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष औंकार वर्णवाल, रामचंद्र वर्णवाल, शशि राजन उर्फ […]
कटोरिया : वर्णवाल परिवार समाज कटोरिया के सौजन्य से कांवरिया पथ के तरपतिया स्थित बंकाजी धर्मशाला परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. अवकाश प्राप्त शिक्षक रामविलास वर्णवाल ने महाराजा अहिवरन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
मुख्य अतिथि सह बिहार प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष औंकार वर्णवाल, रामचंद्र वर्णवाल, शशि राजन उर्फ राजू वर्णवाल, सुरेश मोदी एवं वर्णवाल सेवा समिति कटोरिया के अध्यक्ष रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल ने समारोह का उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि औंकार वर्णवाल ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लें. शशि राजन उर्फ राजू वर्णवाल व रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल ने समाज के शैक्षणिक व आर्थिक स्तर पर पिछड़े व नि:सहाय लोगों को सामूहिक सहयोग की जरुरत बतायी.
कटोरिया सहित देवघर, सूइया, तेतरिया, चांदन, भैरोगंज, लालपुर आदि जगहों से पहुंचे अतिथियों को सम्मानित किया, जिसमें आदित्य कुमार, सज्जन वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, रोहित वर्णवाल, रविशेखर, विजय वर्णवाल, समीर कुमार, श्यामसुंदर वर्णवाल, मरलीधर वर्णवाल, लक्ष्मीकांत वर्णवाल, रवींद्र वर्णवाल, संजय वर्णवाल, अवध वर्णवाल, आनंदी वर्णवाल, ओमप्रकाश वर्णवाल, अभिमन्यु वर्णवाल, बिपीन वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल, सत्यनारायण वर्णवाल, विजय वर्णवाल, राजीव रंजन, प्रदीप वर्णवाल, बालकृष्ण वर्णवाल, रचना रानी, प्रीतम कुमार, जयशिव कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वर्णवाल समाज के महिला-पुरूष व युवक-युवतियां शामिल हुए. सभी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी.
कार्यक्रम का संचालन प्रांजल कुमारी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में राहुल दर्शन, अनिल कुमार, योगेश कुमार भारती, गुरूशरण वर्णवाल, कुंदन वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, रामविलास वर्णवाल, ओमप्रकाश वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल, विजय वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, शशि वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, वीरेंद्र वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, सुनील वर्णवाल, संतोष वर्णवाल, बबलू वर्णवाल आदि ने अहम भूमिका निभायी.