शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू, फॉगिंग मशीन खराब
बांका : ठंड खत्म होते ही गर्मी ने जोरदार दस्तक दे दी है. इस बीच मच्छर भी पीछे नहीं है. बेला ढलते ही पूरे शहर मच्छर का प्रकोप शुरु हो जाता है. बाजार हो, मैदान हो या घर सभी जगह मच्छर हमलाई हो चुके हैं. लोग दफ्तर में सही ढंग से काम नहीं कर पा […]
बांका : ठंड खत्म होते ही गर्मी ने जोरदार दस्तक दे दी है. इस बीच मच्छर भी पीछे नहीं है. बेला ढलते ही पूरे शहर मच्छर का प्रकोप शुरु हो जाता है. बाजार हो, मैदान हो या घर सभी जगह मच्छर हमलाई हो चुके हैं.
लोग दफ्तर में सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं. शरीर स्थिर होते ही मच्छर काटता है. मच्छर इस कदर विषाक्त है कि काटे हुए स्थान में सूजन आ जाती है. यहां तक की फोड़ा तक निकल जाता है. इस बीच नगर परिषद में मौजूद फॉगिंग का कोई अता-पता नहीं चल रहा है. जानकारी मिली है कि यंत्र लंबे समय से यंत्र खराब है.
बड़े-बड़े अधिकारियों के घर अस्पताल के फॉगिंग मशीन से काम चला लिया जाता है. परंतु आम लोगों के मोहल्ले व मार्केट में फॉगिंग नजर नहीं आ रहा है. वहीं फॉगिंग नहीं चलने की वजह से आम जनता में काफी रोष है. उनका कहना है कि प्रत्येक वर्ष फॉगिंग को लेकर नगर प्रशासन की रवैया चिंताजनक रहती है.
नप के पास है पांच फॉगिंग मशीन, सब खराब
नगर परिषद के पास मौजूदा समय में पांच फॉगिंग मशीन है. जिसमें दो बड़ा जो वाहन के माध्यम से चलाया जाता है. तीन छोटा से ऑटो या पिकअप से खींचा जा सकता है. जबकि एक अन्य यंत्र भी है जो साइकिल या व्यक्ति अपने हाथ में लेकर भी घुमा सकता है.
हाल यह है कि लंबे वर्ष से सभी मशीने खराब पड़ी है. पटना से तकनीकी कर्मी से संपर्क किया गया है परंतु टीम नहीं आयी. इसके बाद अब कलकत्ता से टेक्निशियन को मंगाकर मशीन को ठीक कराये जाने की कवायद शुरु की गयी है.