नकदी, गाड़ी के कागजात छीनने का आरोप
बांका/अमरपुर : बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़िहारा गांव निवासी मो साबीर ने अमरपुर थाना में एक आवेदन देकर दौना गांव के मो शारीख उमर, मो लालू उमर पर गाड़ी का पीछा कर पास में रखे नगदी 22 हजार लूट लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गत रात्रि मैं अपना पीकअप गाड़ी लेकर […]
बांका/अमरपुर : बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़िहारा गांव निवासी मो साबीर ने अमरपुर थाना में एक आवेदन देकर दौना गांव के मो शारीख उमर, मो लालू उमर पर गाड़ी का पीछा कर पास में रखे नगदी 22 हजार लूट लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गत रात्रि मैं अपना पीकअप गाड़ी लेकर सुलतानगंज से बांका खड़िहारा आ रहे थे.
इसी दौरान उक्त दोनों ने दौनामोड़ के समीप रोक कर पिस्टल की नोंक पर नगदी सहित गाड़ी का चाभी व कागजात को लेकर फरार हो गया. दोनों ने केस करने पर जान मारने की धमकी भी दी. अमरपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथिमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.