शहर में इंट्री करने से पहले चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी शुरू
बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक टीम अलर्ट मोड में आ गयी है. जगह-जगह वाहन की तलाशी व संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम की दो चेक पोस्ट चांदन पुल व समुखिया मोड़ काम करना शुरू कर दिया है. यहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ […]
बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक टीम अलर्ट मोड में आ गयी है. जगह-जगह वाहन की तलाशी व संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम की दो चेक पोस्ट चांदन पुल व समुखिया मोड़ काम करना शुरू कर दिया है.
यहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र जवानों तैनाती कर दी गयी है. पीबीएस कॉलेज चेकपोस्ट भी तैयार है. एक-दो दिन के अंदर सर्विलांस टीम यहां भी तैनाती कर दीजायेगी.
चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. जांच का वीडियोग्राफी भी हो रहा है. इसके अलावा तीन उड़नदस्ता टीम भी शहर से लेकर गांव-गांव में भ्रमणशील है. इस दौरान आचार संहिता, शराब अधिनियम सहित अन्य गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इस टीम में सीओ, सीआइ के साथ पुलिस बल शामिल है.
इस संबंध में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने बताया है कि विधि व्यवस्था को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में चाक-चाबंद व्यवस्था की गयी है. आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया गया है. नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी है. इस बावत शहर में छह ड्राप गेट बनाये गये है. जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
फुल्लीडुमर में बनाये गये दो चेकपोस्ट
फुल्लीडुमर. लोस चुनाव को लेबीडीओ विकास कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के 88 मतदान केंद्रों का सर्वेक्षण कर डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी बांका को सूची उपलब्ध करा दी. उन्होंने बताया कुल मतदान केंद्रों में से 52 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं.
24 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जिसमें बांका थाना क्षेत्र के 6 मतदान केंद्र, अमरपुर थाना क्षेत्र 12 मतदान केंद्र, खेसर थाना क्षेत्र 19 मतदान केंद्र के अलावे फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में 51 मतदान केंद्र है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दो जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. दोनों चेक पोस्टों पर स्टैटिक फोर्स लगाया गया है,वाहनों की तलाशी ली जायेगी.
हेलमेट व जरूरी कागजात न रहने पर वसूला जुर्माना
कटोरिया . एसपी के निर्देश पर कटोरिया पुलिस ने कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर स्थित करझौंसा चौक के निकट सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना के अवर निरीक्षक बिपीन कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से सड़क से गुजर रही सभी बाइक एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर उसकी तलाशी ली. बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी कागजातों के बाइक चलाने वालों से चालान काट कर जुर्माना भी वसूला गया.