युवती का शव गड्ढे से बरामद, हत्या के पूर्व दुष्कर्म की आशंका
बांका : बिहार के बांका में बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरन बहियार स्थित एक छोटे से गड्ढे में गुरुवार की सुबह युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. लाश की पहचान लीलावरण गांव के मो असमत अंसारी की 20 वर्षीय पुत्री बीबी सगीरा के रुप में की गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस […]
बांका : बिहार के बांका में बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरन बहियार स्थित एक छोटे से गड्ढे में गुरुवार की सुबह युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. लाश की पहचान लीलावरण गांव के मो असमत अंसारी की 20 वर्षीय पुत्री बीबी सगीरा के रुप में की गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पुलिस युवती की हत्या, आत्महत्या और बीमारी से मौत होने के बिंदू पर जांच कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस को युवती से हाथापायी होने के सुराग मिले हैं. साथ ही एक जोड़ा चप्पल बरामद हुई है. जिसकी जांच में पुलिस जुटी है. वहीं मृतका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत की है. हत्या के पूर्व उन्होंने बेटी के साथ दुष्कर्म करने की भी आशंका जतायी है.
मृतका मंदबुद्धि की थी और उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. बहरहाल, इस घटना से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना के बाद से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतका की बहन अंजू रेशमा, भाई यासमीन, ईनाम व मां बीवी फातमा का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें… नाबालिगसे दुष्कर्म, हाथ-पैर बांध मक्के के खेत में छोड़ा