25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना का एमआइ-17 हेलीकॉप्टर आकाश से रखेगा बांका पर पैनी नजर

बांका : भारतीय वायुसेना की एमआइ-17 हेलीकॉप्टर 18 अप्रैल को चुनाव के दिन बांका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर हवाई नजर रखेगा. यह हेलीकॉप्टर पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा. बांका के अलावा यह हेलीकॉप्टर किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया व भागलपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी गश्त करेगा. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह […]

बांका : भारतीय वायुसेना की एमआइ-17 हेलीकॉप्टर 18 अप्रैल को चुनाव के दिन बांका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर हवाई नजर रखेगा. यह हेलीकॉप्टर पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा. बांका के अलावा यह हेलीकॉप्टर किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया व भागलपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी गश्त करेगा.
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम व एसपी को सूचित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दुर्गम व जंगली इलाके में उड़ान भरेगा. साथ ही कई हाइ टेक्नोलॉजी से लैस यंत्र से वह एक-एक बिंदुओं पर अपनी नजर दौड़ायेगा.
जानकारी के मुताबिक बांका लोकसभा क्षेत्र के कटोरिया व बेलहर विधानसभा का क्षेत्र नक्सली इलाका माना जाता है. यहां नक्सल प्रभावित बूथों की कुल संखया 197 में है. बेलहर में 127 व कटोरिया विधानसभा में 70 बूथ नक्सली बेल्ट में आते हैं. लिहाजा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से थल व वायू से पैनी नजर रखी जायेगी. साथ ही मतदाताओं को मतदान केंद्र सुरक्षित वातावरण में वोट दिलवाया जायेगा.
पिंक कलर से खिल रहा सखी मतदान केद्र . महिला सशक्तीकरण की दिशा में चुनाव आयोग ने एक कदम बढ़ाया है. लिहाजा, सभी विधानसभा में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. साथ ही सखी मतदान केंद्र को पिंक कलर से भी सजाया जा रहा है.
जिला मुख्यालय में कृषि भवन के समीप प्राथमिक विद्यालय को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है. इसे पिंक कपड़े से पूरी तरह सजा दिया गया है. लिहाजा, यह दूर से ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ज्ञात हो कि महिला केंद्र पर केवल महिला चुनाव कर्मी ही प्रतिनियुक्त रहेंगी.
कटोरिया व बेलहर विधानसभा में सुबह सात से चार बजे तक मतदान . नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से कटोरिया व बेलहर विधानसभा के बूथों पर सुबह सात से चार बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिला निर्वाचन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इलाके में घुड़सवार दस्ता भी दौड़ेगा. सभी मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
चुनाव को लेकर विशेष सुरक्षा की रणनीति
चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए 160 जोनल दंडाधिकारी, सभी विधानसभा पर दो-दो सुपर जोनल अधिकारी के साथ 551 गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो न केवल चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे, बल्कि इसकी सूचना मुख्यालय को भी भेजते रहेंगे.
बांका लोकसभा
कुल मतदान केंद्र – 1816
जोन- 160
विधानसभा- छह
नक्सल प्रभावित बूथ- 197
अति संवेदनशील मतदान- 678

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें