खोला पिंडुल, बड़ी घटना से बची बांका इंटरसीटी ट्रेन, रेलवे पटरी पर बड़ी घटना की रची गयी थी साजिश

बांका : बांका-भागलपुर रेल खंड पर बांका-मुड़हारा रेलवे स्टेशन के बीच विशनपुर के समीप मंगलवार की रात्रि चांदन नदी के टर्निंग प्वाइंट के पास भागलपुर से 47.7 किलोमीटर की रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों के द्वारा रेलवे पटरी का एक सौ मीटर तक की पिंडुल को खोलकर अलग कर दिया गया था. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 6:55 AM

बांका : बांका-भागलपुर रेल खंड पर बांका-मुड़हारा रेलवे स्टेशन के बीच विशनपुर के समीप मंगलवार की रात्रि चांदन नदी के टर्निंग प्वाइंट के पास भागलपुर से 47.7 किलोमीटर की रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों के द्वारा रेलवे पटरी का एक सौ मीटर तक की पिंडुल को खोलकर अलग कर दिया गया था.

बताया जा रहा है कि बांका-राजेंद्र नगर ट्रेन पर चुनाव को लेकर कई पुलिस कर्मी बांका आ रहे थे. जिसमें साजिशकर्ता के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. जो स्थानीय ग्रामीणों की सुझ-बुझ से टल गयी.
आस-पास गांव के ग्रामीण एमपी यादव नामक व्यक्ति के द्वारा पिंडुल खोले जाने की सूचना पर यह घटना टल गयी. जिससे बांका इंटरसीटी ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार सूचक एमपी यादव ने बुधवार की सुबह जब वह मुड़हारा स्टेशन ट्रेन पकड़ने आ रहे थे तो पटरी का पिंडुल खुला हुआ देखा और तुरंत मामले की सूचना सुबह करीब 5.40 बजे मुड़हारा स्टेशन मास्टर को दी.
करीब 7:34 में ट्रेन मुड़हारा स्टेशन भी पहुंच गयी. ट्रेन को यहां करीब आधा घंटा तक रोका गया. उधर सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने विभाग के हेडक्वार्टर को दी. रेलवे के पीआरडब्लू के कर्मी के द्वारा रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया. तब जाकर 8:15 बजे ट्रेन मुड़हारा से खुलकर बांका स्टेशन के लिए निकली.

Next Article

Exit mobile version