फंदा लगा किशोर ने की आत्महत्या

बांका : शहर के करहरिया मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे शंभुगंज के महादेवपुर गोयडा निवासी करीब 17 वर्षीय छात्र सन्नी कुमार ने रविवार की देर रात फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर मृतक के पिता प्रभाकर तिवारी ने टाउन थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 5:34 AM

बांका : शहर के करहरिया मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे शंभुगंज के महादेवपुर गोयडा निवासी करीब 17 वर्षीय छात्र सन्नी कुमार ने रविवार की देर रात फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर मृतक के पिता प्रभाकर तिवारी ने टाउन थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है.

इसमें उन्होंने कहा है कि करहरिया मुहल्ला स्थित हरिकिशोर चौधरी के मकान में उनका तीनों पुत्र रहकर पढ़ाई करता था. रविवार को मेरा पुत्र सन्नी अपने दोस्तों के साथ सुलेशन सूंघ कर नशा कर रहा था, उसी वक्त मेरा साला चंदन पांडेय वहां पहुंच गया.
चंदन को देखते ही उसके सभी दोस्त भाग गये. सन्नी के मामा ने उसे समझाया और कहा कि अभी पढ़ने की उम्र है, और तुम नशा करते हो, यह सही नहीं है. इसके बाद चंदन टेंट के काम के लिए रात में ही वहां से निकल गया. सुबह उनका मंझला पुत्र जिज्ञासु उर्फ मनीष एवं छोटा पुत्र अनुज ने देखा कि पूर्वी के कमरे में भाई फांसी के फंदे से लटक रहा है. उन्होंने घर फोन कर सूचना दी.
मौके पर मेरा साला चंदन पांडेय पहुंचा और फंदे से लटक रहे सन्नी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक सन्नी दम तोड़ चुका था. मौके पर हमलोग भी पहुंचे तो देखा कि सन्नी मृत पड़ा हुआ है. सन्नी ने फांसी के फंदे से लटकने से पहले मां के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें सन्नी ने लिखा है कि मां मैं जा रहा हूं, मुझे माफ करना.
परिवार में मचा कोहराम
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. गांव में शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया है कि मृतक के पिता के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version