अब शहरों की तरह गांवों की गलियों व नाले की होगी सफाई
निरंजन कुमार, बांका : जिले में शहरों की तरह ही अब ग्राम पंचायतों में साफ- सफाई को प्राथमिकता दी जानी है. इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सात निश्चय योजना के अलावे अब गांव के गली- गली के नली नालों की भी प्रतिदिन सफाई की जानी है. साथ […]
निरंजन कुमार, बांका : जिले में शहरों की तरह ही अब ग्राम पंचायतों में साफ- सफाई को प्राथमिकता दी जानी है. इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सात निश्चय योजना के अलावे अब गांव के गली- गली के नली नालों की भी प्रतिदिन सफाई की जानी है.
साथ ही कचरा प्रबंधन के कार्य को भी सुव्यवस्थित किया जाना है. पंचायत के सभी गांवों में भी डोर टू डोर सफाई और कचरा संग्रहण योजना लागू होगी. साफ- सफाई अभियान को लेकर पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव ने सभी जिला पंचायती राज विभाग को निर्देश जारी किया है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम कचहरी के न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिवों सहित विभागीय अधिकारियों की देखरेख में यह योजना संचालित की जायेगी. जो योजना पूरे जिले में शीघ्र ही लागू कर दी जायेगी. जिसके अंतर्गत कचरा संग्रहण की व्यवस्था, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के तहत वर्मी कंपोस्ट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. साथ ही नालियों की सफाई एवं चूना, ब्लींचिंग पाउडर का छिडकाव किया जायेगा.
ग्राम कचहरी को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
ग्रामीण स्वच्छता अभियान में ग्राम कचहरी को बड़ी भूमिका मिली है. ग्राम कचहरी डोर टू डोर किये गये संग्रहित कचरे का संग्रहण व प्रबंधन के लिए पंचायत में स्थान चिह्नित करेंगे. प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक- एक जगह इन कचरों का ठोस अवशिष्ट का वैकल्पिक उपयोग वर्मी कंपोष्ठ आदि के रूप में करेंगे.
पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी के द्वारा किये गये कार्यों की गहन समीक्षा करेगी. ग्राम कचहरी कार्यों को अनुश्रण करेंगे. साथ ही एनजीटी के निर्देशानुसार सभी जिलों के तीन ग्राम पंचायतों के ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के कार्यों का अनुश्रवण जिला मुख्यालय स्तर पर होगा.
ग्राम पंचायतों की होगी रैंकिंग
स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये कार्यों के आधार पर ग्राम पंचायतों के रैंकिंग भी होगी. मानक के रूप में डोर टू डोर नियमित सफाई, कचरा प्रबंधन, चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि के कार्यों के समीक्षा के बाद जिस पंचायत के अच्छे परिणाम आएंगे. उन्हें विभाग के द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
विभाग से मिले निर्देश के अनुरूप जिले भर के पंचायतों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है. यह योजना पंचायतों में शीघ्र लागू कर दी जायेगी.
रंजन कुमार चौधरी, डीपीआरओ, बांका