मतगणना के लिए सभी तैयारी समय पर कर लें दुरुस्त : डीएम
बांका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने बुधवार को कार्यालय वेशम में लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी से संबंधित बैठक की. डीएम ने 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर एआरओ टेबल व अन्य स्थलों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया. समीक्षा के […]
बांका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने बुधवार को कार्यालय वेशम में लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी से संबंधित बैठक की. डीएम ने 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर एआरओ टेबल व अन्य स्थलों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया.
समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बैठक में मतगणना के लिए एआरओ टेबल, ईटीपीबीएस, ई-काउंटिंग व न्यू सुविधा पर अपलोडिंग के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, विडियोग्राफी, सीसीटीवी सहित अन्य उपस्कर की व्यवस्था के लिए जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के पदाधिकारी व आइटी प्रबंधक को जिम्मेदारी दी गयी.
इसके साथ ही पोस्टल बैलेट गणना के लिए मेजों की संख्या का निर्धारण के अलावा आरओ कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, कम्यूनिकेशन सेंटर, मोबाईल सेंटर के लिए स्थल चिन्हित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
मतगणना केन्द्र पर इवीएम व वीवीपैट सिलिंग के नोडल पदाधिकारी के रुप में उत्पाद अधीक्षक के नाम का चयन किया गया. इस मौके पर डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.