14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना लू व डायरिया के छह सौ मरीज पहुंच रहे सदर अस्पताल

चंदन कुमार, बांका : उमस भरी गर्मी की वजह से लू व डायरिया के मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ गयी है. औसतन, सुबह-शाम ओपीडी मिलाकर 600 की संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. लू की वजह से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ रहे हैं. जबकि, भीषण गर्मी […]

चंदन कुमार, बांका : उमस भरी गर्मी की वजह से लू व डायरिया के मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ गयी है. औसतन, सुबह-शाम ओपीडी मिलाकर 600 की संख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. लू की वजह से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ रहे हैं. जबकि, भीषण गर्मी में खाना सही ढंग से नहीं पचने व दूषित पानी पीने की वजह से ग्रामीण डायरिया के शिकार हो हो रहे हैं.

मरीजों में शिशु व बुजुर्ग की संख्या भी खासी देखी जा रही है. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का प्रतिदिन जांच, स्लाइन व दवाई वितरण में पसीना छूट रहा है.
बीते दिनों हुए रिमझिम बारिश की वजह से एकाएक मरीजों की तादाद में बढ़ोत्तरी हो गयी है. करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन 500 से 600 मरीज अस्प्ताल पहुंच रहे हैं. मंगलवार व बुद्धवार मरीजों की संख्या 600 के आसपास पहुंच गयी है. एक सप्ताह पूर्व दोनो ओपीडी मिलाकर 250 से 300 मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे थे. यह हाल केवल सदर अस्प्ताल की नहीं है, बल्कि सभी रेफरल व स्वास्थ्य केन्द्र की बतायी जा रही है.
गर्मी की वजह से बीमारी की चपेट में आकर पीड़ित हो रहे मरीजों की वृहत संख्या देख स्वास्थ्य विभाग भी हैरत में है. राज्य मुख्यालय से इस बाबत कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. दरअसल, सदर अस्पताल पहुंचने वालों में अधिक संख्या ग्रामीण इलाके के मरीजों की है. लिहाजा, विभाग ने जागरुकता भी फैलाने की बात कही है. एएनएम व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्मी से बचाव व बीमारी के बाद उपचार की पूरी जानकारी दे रही हैं.
लू व डायरिया के सामान्य लक्षण, उपचार
प्रारंभिक अवस्था में अत्यधिक पसीना आना तेज सांस चलना
कमजोर नाड़ी की गति व मांसपेशियों में दर्द
गर्म एवं शुष्क त्वचा, चक्कर आना, सिर दर्द, मिचली और उल्टी होना
अचेता होना, दस्त होना
स्थानीय स्तर से उपचार
पीड़ित व्यक्ति को घर के अंदर ठंडा या छायादार जगह पर लिटाएं.
शरीर को भींगे हुये कपड़े या ठंडा पानी का छिड़काव कर पोछें
पीड़ित व्यक्ति को ओआरएस का घोल या नमक चीनी मिश्रित घोल पिलाएं
पीड़ित व्यक्ति अचेत हो तो उसे कोई भी खाने या पीने की वस्तु न दें
यदि पीड़ित व्यक्ति की स्थिति में सुधार न हो तो विशेष चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जायें
आज से चार दिनों तक बारिश की नहीं है संभावना
कृषि विज्ञान केन्द्र ने बुधवार को मौसम बुलेटिन जारी कर दिया है. गुरुवार से 12 मई तक मौसम में नरमी की कोई गुंजाईश नहीं है. आठ अप्रैल यानि बुधवार को भी तापमान 40 के आसपास रहा. आगे के दिन भी आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. साथ ही हवा भी तेज चलने की संभावना है. लिहाजा, अभी सावधानी बरतने में ही बेहतर स्वास्थ्य रखा जा सकता है.
8-12 मई तक का तापमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
8 मई 25 40
9 मई 26 40
10 मई 27 41
11 मई 27 41
12 मई 28 42
गर्मी की वजह से लू व डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है. दोनो समय ओपीडी में जांच के उपरांत शीघ्र उपचार शुरु की जा रही है. आम जनता से अपील है कि गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की शारीरिक समस्या को नजर अंदाज न करें, अविलंब सदर अस्पताल में लाकर इलाज सुनिश्चित कराएं. अस्पताल में उपचार की सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
डाॅ सुनील चौधरी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें