दादा का सपना होगा साकार

* सड़क के शिलान्यास के मौके पर सांसद ने किया संबोधितअमरपुर : बांका संसदीय क्षेत्र के लिए दादा ने जो सपना देखा था, वह जल्द ही साकार होगा. यहां के लोगों ने दादा व मुझसे जो भी उम्मीदें पाल रखी हैं उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

* सड़क के शिलान्यास के मौके पर सांसद ने किया संबोधित
अमरपुर : बांका संसदीय क्षेत्र के लिए दादा ने जो सपना देखा था, वह जल्द ही साकार होगा. यहां के लोगों ने दादा व मुझसे जो भी उम्मीदें पाल रखी हैं उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद पुतुल कुमारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत महमदपुर-फरीदपुर सड़क के शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

सांसद ने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर रेल लाइन निर्माण का कार्य युद्घस्तर पर जारी है, जिसके तहत भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. रेल लाइन चालू कराने के लिए कई बार रेल मंत्री से मिल कर कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही. जिस पर उन्होंने अविलंब भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू करवा दिया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिस तरह सूबे में विकास की बयार बहा रही है उसी तरह इस संसदीय क्षेत्र में भी विकास की गति प्रदान की जा रही है. यहां के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क पथ बनवाया जा रहा है. ग्रामीण सड़क बन जाने से विकास में काफी मदद मिलेगी.

खासकर किसानों को अपनी उत्पादित अनाज को बाजार तक ले जाने व उचित बाजार मुल्य मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही क्षेत्र के शेष बचे ग्रामीण सड़क को भी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए रोड मैप तैयार कर ली गई है. जल्द ही क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों का भी कायाकल्प हो जाएगा. इस सड़क निर्माण में लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से करीब साढे चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा.

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग ढाई किलोमीटर केन्दुआर से नयाचक सड़क का शिलान्यास किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी, जिला परिषद राजू सिंह, नीलू चौधरी, वेदानंद सिंह, नागेश्वर राय, रोहित साह, गणोश लाल दास, शीतल मंडल, काशीनाथ चौधरी, मो हसनैन, रवि सिंह, प्रखंड प्रमुख मनोहर पंडित, सर्वोतम कुमार, प्रेमशंकर भगत, अशोक यादव, जीवन चौधरी, अरूण राय, चंदन सिंह, बैकुण्ठ प्रसाद सिंह, सहित सैकड़ों लोग साथ थे.

Next Article

Exit mobile version