बांका-भागलपुर वाया अमरपुर मुख्यमार्ग का हुआ टेंडर, एक सप्ताह के अंदर काम होगा शुरू

बांका : बांका-भागलपुर भाया अमरपुर एसएच को जर्जर हालत से जल्द निजात मिल जायेगा. निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. डीएम कुंदन कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि टेंडर ओपेन होने के साथ एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ हो जायेगा. डीएम ने इस बाबत संबंधित अभियंता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:32 AM

बांका : बांका-भागलपुर भाया अमरपुर एसएच को जर्जर हालत से जल्द निजात मिल जायेगा. निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. डीएम कुंदन कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि टेंडर ओपेन होने के साथ एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ हो जायेगा. डीएम ने इस बाबत संबंधित अभियंता को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. साथ ही काम गुणवत्तापूर्ण व समय पर पूर्ण करने की भी बात कही है.

जानकारी के मुताबिक भागलपुर की ओर से 16 से 30 किलोमीटर दूरी तक धोरैया डिवीजन को काम दिया गया है. जिसका टेंडर मलौडिया कंट्रक्शन के नाम से हुआ है. जबकि 30 से 44 यानी बांका तक सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी बांका को दी गयी है. 13-13 करोड़ की लागत से दो पार्ट में काम को बांटा गया है.
यानी कुल 26 करोड़ की लागत से सड़क का सतही नवीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जायेगा. वहीं सड़क निर्माण होने से वाहन चालक के साथ यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. मौजूदा समय में सड़क की हालत काफी बिगड़ चुकी है. प्रभात खबर ने लगातार इस बाबत खबर भी प्रकाशित किया था. हालांकि, डीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी तकनीकी व कागजी प्रक्रिया को संपन्न कर दिया है. अब निर्माण कार्य विभाग की यह जिम्मेदारी है कि जल्द वह सड़क को पुनर्जीवित कर आम जन के लिए बहाल करे.
बायपास का रूट
सिहुड़ी मोड़-सिहुड़ी गांव-विदनचक-दिग्घी पोखर-सुड़िहारी-कुल्हड़िया एसएच 25 सिहुड़ी-भरको व इंग्लिमोड़-पुनिसया सड़क का चौड़ीकरण 13-13 करोड़ से अमरपुर समीप सिहुड़ीमोड़ से चतुर्वेदीनगर, गोपालपुर होते हुए भरको तक करीब 12.7 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण व चौड़कीरण की भी स्वीकृति हो गयी है.
जल्द ही यहां काम शुरू होगा, जबकि सड़क का 5.5 मीटर चौड़ीकरण किया जायेगा. इसकी लागत करीब 13 करोड़ रुपया है. इसी प्रकार इंगलिशमोड़ से पुनसिया करीब 12.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण व 5.5 चौड़ीकरण के लिए भी 13 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. जल्द ही इन दोनों सड़कों पर भी काम शुरू होगा.
अमरपुर बायपास की डीपीआर तैयार करने की हरी झंडी
डीएम ने बांका-अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग का काम शुरू कराने के साथ ही अमरपुर बायपास निर्माण पर भी एक कदम आगे बढ़ा दिया है. विगत दिनों अमरपुर बायपास सर्वे कार्य का निरीक्षण के बाद डीएम ने राज्य मुख्यालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था. उसके बाद डीपीआर तैयार करने की हरी झंडी मिल गयी है. जानकारी हो कि इससे पहले नक्शा तैयार कर लिया गया है.
नक्शा के मुताबिक अमरपुर से पहले यानि सिहुड़ी मोड़ से ग्रामीण इलाका होते हुए बायपास सीधे सुड़ीहारी के बाद कुल्हड़िया अमरपुर-भागलपुर एसएच 25 से जा मिलेगा. लिहाजा, अमरपुर मुख्य मार्ग में बड़ी वाहनों को लेकर दिन-प्रतिदिन जाम लगने की नौबत कुछ महीनों के बाद समाप्त हो सकती है. बाइपास की दूरी करीब 13.2 किलोमीटर है.

Next Article

Exit mobile version