बीइओ की नहीं रुकी मनमानी, तो होगा आंदोलन

कटोरिया : नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कटोरिया बीइओ अशोक कुमार के सभी क्रियाकलापों की सघन जांच व उचित कार्रवाई की मांग शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बृहत आंदोलन की तैयारी करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:47 AM

कटोरिया : नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कटोरिया बीइओ अशोक कुमार के सभी क्रियाकलापों की सघन जांच व उचित कार्रवाई की मांग शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बृहत आंदोलन की तैयारी करेगी.

जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने बताया कि कटोरिया बीइओ गलत ढंग से सभी शिक्षकों का सर्विस बुक अपने डेरा में रख कर अपटुडेट के नाम पर शिक्षकों से शोषण कर रहे हैं. जबकि सर्विस बुक बीआरसी में सुरक्षित रहना चाहिए. विभाग द्वारा एक साल पहले ही पत्र जारी किया गया है कि शिक्षकों का वेतन बीआरसी में लेखापाल द्वारा बनाया जायेगा. लेकिन बीइओ अपनी मनमानी व शोषण करने की नियत से एक शिक्षक के घर पर वेतन बनवाने का कार्य करवा रहे हैं.
शिक्षा विभाग का निर्देश है कि जो एक बार आरपी या सीआरसी में कार्य कर चुके हैं, उनका दुबारा बीआरसी में प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकती. लेकिन एक सीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति बीइओ ने बीआरसी में कर रखी है. बीइओ द्वारा नियमों को ताक पर रख कर वर्ग छह से अष्टम के दर्जनों शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर रखा है. नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव ने कटोरिया बीइओ के सभी क्रियाकलापों की सघन जांच व कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version