सड़कों तक फैली दुकानें रोज के जाम से परेशानी
बांका : अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की मुहिम नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है. प्रशासन एक तरफ से अतिक्रमण समाप्त करता है तो दूसरी तरफ से अतिक्रमणकारी हावी होकर उसी ढर्रे पर आ जाते हैं. शिवाजी चौक से अलीगंज मार्ग अतिक्रमण की जबरदस्त चपेट में है. प्राय: प्रशासनिक टीम […]
बांका : अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की मुहिम नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है. प्रशासन एक तरफ से अतिक्रमण समाप्त करता है तो दूसरी तरफ से अतिक्रमणकारी हावी होकर उसी ढर्रे पर आ जाते हैं. शिवाजी चौक से अलीगंज मार्ग अतिक्रमण की जबरदस्त चपेट में है. प्राय: प्रशासनिक टीम गांधी चौक से शिवाजी चौक तक ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाती है. प्रशासनिक टीम अलीगंज मार्ग में नहीं जाती है.
जानकारी के मुताबिक अलीगंज मार्ग में ही डोकानिया मार्केट, मॉल सहित अन्य संस्थान है. शहर में सबसे अधिक भीड़ इसी क्षेत्र में जुटती है. अतिक्रमण की वजह से आम-जन को काफी परेशानी है. दुकानदारों ने दुकान का ज्यादातर हिस्सा सरकारी सड़क पर बढ़ा दिया है. सड़क संकुचित हो गया है और जाम की समस्या प्रतिदिन होती रहती है.