बांका में 13 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार शुरू
बांका में 13 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार शुरू
खादी वस्त्रों के खरीद पर 30 प्रतिशत की मिल रही छूट बांका. शहर के आरएमके मैदान परिसर में शुक्रवार से 13 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ हो गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार के द्वारा किया. राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के द्वारा यह मेल 19 फरवरी तक चलेगा. इस मेला में राज्य के करीब 100 से अधिक खादी व ग्रामोद्योग संस्थाओं ने हिस्सा लिया है. जिसमें खादी वस्त्रों के साथ-साथ बिहार में निर्मित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री हो रही है. साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद जैसे खादी, तसर सिल्क, मिथिला पेंटिंग, सूजनी कला की साड़ियां, सिल्क बंडी व डिजाइनर जैकेट सहित 120 स्टॉल लगाया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं जीविका से जुड़े उत्पाद जैसे पापड़, अचार, तीसी के लड्डू, सत्तू, और घरेलू सजावटी सामान भी यहां मिल रहा है. मेला में खादी उत्पादों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस संबंध में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया है कि मेला का मुख्य उद्देश्य खादी व ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन देना, स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना व रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है. जिसमें कई जिलों के उद्यमियों ने हिस्सा लिया है. कहा मेला के माध्यम से राज्य के बुनकरों एवं कारीगरों को एक मंच दिया जा रहा है. जिससे उनके उत्पादों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी अंजनि कुमार, एडीएम अजीत कुमार, महा प्रबंधक, शंभु पटेल, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी अभय सिंह, प्रदीप कुमार व बोर्ड के कर्मचारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है