इकलौते पुत्र की मौत से बदहवास हैं परिजन
अमरेंद्र पांडेय, चांदन : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गुरुवार की शाम गिरे बिजली पोल में दब कर इकलौते पुत्र प्रियांशु कुमार (8वर्ष) की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. देवघर से शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की दहाड़ व विलाप से माहौल काफी देर तक गमगीन बना रहा. मृत बालक […]
अमरेंद्र पांडेय, चांदन : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गुरुवार की शाम गिरे बिजली पोल में दब कर इकलौते पुत्र प्रियांशु कुमार (8वर्ष) की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. देवघर से शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की दहाड़ व विलाप से माहौल काफी देर तक गमगीन बना रहा.
मृत बालक की मां सरिता देवी व पिता रंजीत तुरी बार-बार बेहोश हो रहे थे. दादा आनंदी तुरी, दादी शोभा देवी, बड़ी बहन प्रियंका व छोटी बहन प्रिया का भी रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी के बाद प्रमुख रविश कुमार, मुखिया छोटन मंडल, उपमुखिया संजीव कुमार पोद्यार आदि नावाडीह गांव पहुंचे व पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. ज्ञात हो कि चांदन पीएचसी से इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचते ही जख्मी प्रियांशु ने दम तोड़ दिया.