7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर में डिजिटल इंडिया का मनाया गया चौथा वार्षिकोत्सव

बांका : प्रधान डाक घर ने डिजिटल इंडिया का चौथा वर्षगांठ सोमवार को मनाया गया. इस दौरान शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली का नेतृत्व डाक उपाधीक्षक नीरज कुमार चौधरी व डाकपाल जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके रहमान, संदीप, कार्तिक कुमार, अजय पोद्दार, परमानंद साह, अरुण रजक सहित अन्य डाक कर्मी […]

बांका : प्रधान डाक घर ने डिजिटल इंडिया का चौथा वर्षगांठ सोमवार को मनाया गया. इस दौरान शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली का नेतृत्व डाक उपाधीक्षक नीरज कुमार चौधरी व डाकपाल जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके रहमान, संदीप, कार्तिक कुमार, अजय पोद्दार, परमानंद साह, अरुण रजक सहित अन्य डाक कर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. बताया कि एक जुलाई 2015 को आम नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजिटल इंडिया लांच किया गया.

इसी उपलक्ष्य में एक जुलाई को डिजिटल इंडिया का चौथा वार्षिकोत्सव सभी प्रधान, मुख्य, उप डाकघरों व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सभी शाखाओं में मनाया गया. जागरूकता रैली शहर के डाकघर से निकलकर गांधी चौक, शिवाजी चौक सहित अन्य जगहों पर पहुंची. इस दौरान डाक विभाग ने अपनी विभिन्न डिजिटल सेवाओं से आमजनों को परिचित कराया एवं उन्हें इसके लाभ के बारे में भी जानकारी दी गयी.
डाकघर के अंदर इतनी डिजिटल सेवाएं जो अन्य जगहों पर नहीं मिलेगी. डाकघर के अंदर आधार बनवाना या सुधरवाना, पासपोर्ट, अपना पैसा अपने परिजनों को भेजना, सभी प्रकार की बैंकिंग से जुड़े कार्य, डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, इ-आईपीओ, एलइडी, बल्ब, पंखा सहित अन्य सुविधाएं समय पर मिली है. साथ इ-पोस्टऑफिस के जरिये डाकघर की सेवा घर बैठे भी ली जा सकती है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग सेवा है जो पहुंच से छूटे हुए क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधा एवं वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने में अहम योगदान दे रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और इसके मोबाइल एप के माध्यम से आप अपने सभी तरह के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. जिसमें डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, एवं अन्य बील पेमेंट, नेफ्ट, आरटीजीएस, आईएमपीएस इत्यादि जमा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें