गली व सड़क किनारे लगाये जायेंगे पौधे, शहर में आयेगी नयी हरियाली

बांका : अब शहर की गली-गली, सड़क-सड़क पौधरोपण शुरू होगा. परिसर से लेकर मैदान तक में पौधरोपण कर हरियाली आवरण में वृद्धि की जायेगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने शहरी वानिकी योजना के तहत अनूठी योजना तैयार की है. इस योजना के तहत पूरे पांच वर्ष तक का प्लान बनाया जायेगा. दरअसल, शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 8:15 AM

बांका : अब शहर की गली-गली, सड़क-सड़क पौधरोपण शुरू होगा. परिसर से लेकर मैदान तक में पौधरोपण कर हरियाली आवरण में वृद्धि की जायेगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने शहरी वानिकी योजना के तहत अनूठी योजना तैयार की है. इस योजना के तहत पूरे पांच वर्ष तक का प्लान बनाया जायेगा.

दरअसल, शहरी क्षेत्र में आबादी बढ़ने व योजनाबद्ध तरीके से शहरी क्षेत्र का विकास नहीं होने व बड़े पैमाने पर बुनियादी सुविधा अंतर्गत सड़क, भवन, पुल सहित अन्य निर्माण कार्य की वजह से बड़ी संख्या में वृक्ष काटे गये हैं. नतीजतन, शहरी क्षेत्र लगातार प्रदूषण के गिरफ्त में आ रहा है. साथ ही पौधरोपण का सिलसिला भी थम सा गया है. लिहाजा, विभाग ने शहरी क्षेत्र में खासतौर से शहरी वानिकी योजना चलाने का निर्णय लिया है.
इस बाबत डीएफओ को योजना से संबंधित जानकारी देते हुए जल्द प्लान तैयार कर पौधरोपण शुरू करने का निर्देश दिया गया है. योजना का मुख्य लक्ष्य यह है कि इस योजना के तहत लगाये गये पौधे तीन वर्ष बाद 60 फीसदी तक सही ढंग से रह सके. योजना के तहत वन महोत्स्व, शहरी वानिकी योजना, हर परिसर-हरा परिसर व आगम-निर्गम पथों के किनारे पौधरोपण किया जायेगा.
शहर के मानचित्र को आधार मानकर जल्द तैयार होगा प्लान
शहरी वानिकी योजना के तहत शहरी क्षेत्र में पौधरोपण के लिए जल्द प्लान निर्धारित किया जायेगा, जो अगले पांच वर्ष के लिए निर्धारित होगा. जानकारी के मुताबिक मानचित्र को आधार मानकर योजना बनायी जायेगी. साथ ही पौधरोपण के लिए अच्छी गुणवत्ता के सदाबहार, व फलदार पौधे का चयन किया जायेगा.
सड़क व मोहल्ला, परिसर, मैदान सहित अन्य जगहों के लिए उसके अनुकूल विभिन्न प्रजातियों के पौधे का चयन किया जायेगा. यही नहीं पौधा की सुरक्षा व सिंचाई का भी बंदोबस्त किया जायेगा. ताकि, पौधे को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचे. विभाग से प्रस्ताव मिलते ही राशि आवंटित कर दिया जायेगा. सर्वप्रथम प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में जिला स्तरीय वन विभाग से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
शहरी वानिकी योजना के तहत पौधारोपण की स्वीकृति
डीएफओ के नेतृत्व में शुरू होगा पौधारोपण का कार्यक्रम
पूरे पांच वर्ष के लिए बनेगा प्लान
शहरी क्षेत्र की हरियाली में वृद्धि के लिए शहरी वानिकी योजना स्वीकृत की गयी है. जल्द ही योजना के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. योजना के आलोक में रणनीति बनायी जा रही है.
राजीव रंजन, डीएफओ, बांका
स्थल व चिह्नित विभिन्न प्रजातियों के पौधे
शहरी पथ- शीशम, गम्हार, महोगनी, सिरीश, अमलतास, गुलमोहर, छतवन, नीम कदंब, जामुन, पीपल, जंगली खीरा, लाल फूल, उजा फूल, बोतल ब्रश, पाकड़, बेल इत्यादि.
सड़क किनारे- शीशम, गम्हार, कनकचंपा, छतवन, पीपल, अर्जुन इत्यादि.
परिसर- महोगनी, शीशम, सागवान, काला शीशम, सीरिस, गम्हार, गोल्डमोहर, छतवन, कचनार, प्लुमरिया, जकरडा, जामुन, आम, आंवला, गूलर, कटहल, कदंब इत्यादि.
वन महोत्सव- महोगनी, शीशम, सागवान, सीरिश, गम्हार,, मौलश्री, अमलतास, प्लुमरिया, कचनार, पीलप, पाकड़, नीम, जामुन, बेल, कटहल इत्यादि.

Next Article

Exit mobile version