Loading election data...

शिविर में 131 दिव्यांगों व 44 वृद्धोंका हुआ पंजीकरण

आइटी भवन शंभुगंज परिसर में मंगलवार से दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:12 PM

शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर में मंगलवार से दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था. शिविर में भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने को लेकर पंजीकरण किया गया. भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को के ऑपरेशन मैनेजर गोपी जी द्वारा बताया गया कि शिविर के दूसरे दिन बुधवार को 28 दिव्यांग जनों का एडिप योजना के तहत पंजीकरण किया गया. वहीं 15 वृद्धजनों का राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पंजीकरण किया गया. बताया कि दो दिनों के शिविर में कुल 131 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ. वहीं 44 वृद्धजनों का राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पंजीकरण हुआ. जांचोपरांत एक माह के बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version