बिहार : बांका के धोरैया में मिट्टी की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, एक घायल
बांका : बिहार के बांका के धोरैया प्रखंड में रविवार की सुबह मिट्टीकीएक दीवार गिरने सेचार बच्चों की मौत हो गयी. जबकि,एक बच्चे के घायल होनेकी खबर है. घटना को लेकर गांव मेंमातमका माहौल है. जानकारी के मुताबिक गांव में एक गली में कुछ बच्चे रविवार की सुबह खेल रहे थे. इसी दौरान मिट्टीकीएक दीवार […]
बांका : बिहार के बांका के धोरैया प्रखंड में रविवार की सुबह मिट्टीकीएक दीवार गिरने सेचार बच्चों की मौत हो गयी. जबकि,एक बच्चे के घायल होनेकी खबर है. घटना को लेकर गांव मेंमातमका माहौल है.
जानकारी के मुताबिक गांव में एक गली में कुछ बच्चे रविवार की सुबह खेल रहे थे. इसी दौरान मिट्टीकीएक दीवार बच्चों पर गिर गया. जिसमें दबकरचारबच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकिएकअन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के प्रयास सेमृत बच्चों का शव दीवार के नीचे से निकाला गया. वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर धोरैया थाना की पुलिस एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे है.