13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की लागत से बांका में बनेगा हाइटेक मछली बाजार

निरंजन कुमार, बांका : मछली बिक्रेताओं के लिए खुशखबरी है. अब संसाधन विहीन बाजार में मछली की बिक्री नहीं होगी. इसके लिए हाइटेक मार्केट निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. मत्स्य विभाग जिले में करीब एक करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय स्थित मॉडल मछली बाजार व भवन का निर्माण करायेगी. इस संबंध राज्य मुख्यालय […]

निरंजन कुमार, बांका : मछली बिक्रेताओं के लिए खुशखबरी है. अब संसाधन विहीन बाजार में मछली की बिक्री नहीं होगी. इसके लिए हाइटेक मार्केट निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. मत्स्य विभाग जिले में करीब एक करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय स्थित मॉडल मछली बाजार व भवन का निर्माण करायेगी.

इस संबंध राज्य मुख्यालय से लिखित रुप से निर्देश भी जारी कर दिया गया है. इस बाबत मत्स्य विभाग की टीम ने बीते दिनों डायवर्सन पुल के नीचे ठाकुरबाड़ी मंदिर की जमीन का निरीक्षण भी किया है.
सूत्र के मुताबिक यहीं मछली बाजार निर्माण की योजना चल रही है. विभाग जल्द ही डीपीआर के साथ इस संबंध में अंतिम प्रस्ताव भेज देगी. मुख्यालय से राशि आवंटन होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि 2020 तक मछली बाजार का निर्माण यहां संभवत: हो जायेगा.
मछली उत्पादन में अग्रणी स्थान रखने वाला बांका जिला में मछली बाजार का निर्माण कराया जायेगा. दरअसल, जिले भर में मछली का उत्पादन व बिक्री अधिक मात्रा में हेाती है. इस स्वरोजगार से सैकड़ों व्यवसायी जुड़े हुए हैं. परंतु मछली व्यवसायियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है.
आइस पैकेजिंग के साथ स्टोरेज की सुविधा
मछली बाजार हाइटेक सहित सभी सुविधाओं से लैस होगा. यहां मछली को स्टोरेज करने की सुविधा होगी. जहां भारी मात्रा में मछली को लाकर सुरक्षित रुप से रखा जा सकता है.
आइस पैकेजिंग के साथ मछली बिक्री व यहां व्यवसायी मछली पालकों से मछली खरीद भी सकते हैं. यही नहीं विभिन्न प्रकार के मछलियों का सरकारी दर भी निर्धारित रहेगा. बाजार में शौचालय, पेयजल व बिजली की भी सुविधा प्रदान की जायेगी.
पोस्ट ऑफिस के सामने है मछली मंडी
वर्तमान समय में मछली मुख्य रुप से पोस्ट ऑफिस के समीप एक छोटी सी मंडी में बेची जा रही है. यहां कई तरह की असुविधाएं हैं. इसके अलावा शास्त्री चौक व शिवाजी चौक पर भी मछली का आधा दर्जन दुकान लगता है. लेकिन मछली बाजार बनने के बाद सभी व्यवसायी एक जगह आकर अपना-अपना मछली बेच सकते हैं.
जिले में एक मछली मार्केट निर्माण की स्वीकृति मिली है. निर्देश के आलोक में विभागीय प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. सबकुछ समय पर हो गया तो इसी वर्ष निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा.
कृष्ण कुमार सिंहा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें