मैनेजर ने कार्यभार संभालते ही बदली थाना की सूरत

कटोरिया : बांका जिला के सभी थाना में थाना मैनेजर के पदस्थापन के साथ ही थाना कैंपस की सूरत बदलती दिख रही है. कटोरिया सहित क्षेत्र के सभी थाना परिसर में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. साफ-सफाई के बाद थाना कैंपस में जब्त वाहनों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं फूल-पत्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 6:33 AM

कटोरिया : बांका जिला के सभी थाना में थाना मैनेजर के पदस्थापन के साथ ही थाना कैंपस की सूरत बदलती दिख रही है. कटोरिया सहित क्षेत्र के सभी थाना परिसर में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. साफ-सफाई के बाद थाना कैंपस में जब्त वाहनों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं फूल-पत्ती लगाने का भी कार्य किया जायेगा. कटोरिया थाना के मैनेजर अजय वर्मा ने भी करीब पांच दिनों पहले ही कार्यभार संभाली है.

उन्होंने थाना परिसर में दूसरे दिन से ही मजदूरों के सहयोग से साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया है. पेड़-पौधों की लटकती टहनियों की छंटनी एवं उबड़-खाबड़ जमीन को समतल भी कराया जा रहा है.
थाना मैनेजर ने यहां एक पंजी का भी संधारण किया है. जिसमें थाना पहुंचने वाले आगंतुकों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किये जा रहे हैं. इस पंजी के संधारण से बेवजह थाना पहुंचने वाले कुर्ताधारियों व बिचौलिया स्वभाव के लोगों पर अंकुश भी लगेगा. थाना पहुंचने वाले लोगों का स्वागत ठंडा मिनरल वाटर से हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version