तीन रंगों की थाली का खाना खायेंगे, खुशियां मनायेंगे

कटोरिया : विश्व पोषण दिवस के मौके पर प्रदान संस्था द्वारा प्रखंड के बहदिया मोड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सह स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा परवेज अफजल, एनआरसी सुपरवाइजर डा रंजीत कुमार झा, रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक भारत भूषण चौधरी व केयर इंडिया के आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 8:11 AM

कटोरिया : विश्व पोषण दिवस के मौके पर प्रदान संस्था द्वारा प्रखंड के बहदिया मोड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सह स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा परवेज अफजल, एनआरसी सुपरवाइजर डा रंजीत कुमार झा, रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक भारत भूषण चौधरी व केयर इंडिया के आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में कटोरिया, चांदन व बांका प्रखंडों से पहुंची दीदीयों को महिला व बच्चों से जुड़े स्वास्थ्य व पोषण से संबंधी जानकारी दी गयी. साथ ही ‘तीन रंगों की थाली का खाना खायेंगे, घर-घर खुशियां मनायेंगे’ के नारे को भी बुलंद किया गया.
इस क्रम में संस्थागत प्रसव, कुपोषण से बचने व उसे मिटाने, पहले छह माह तक सिर्फ मां का दूध, किशोरी के लिये उपलब्ध सेवाएं, हमारी संसाधन हमारी ताकत, अतिकुपोषित बच्चों के लिये कुपोषण सुधार केंद्र (एनआरसी) तक लाने में सहयोग आदि का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सह एसीएमओ डा परवेज अफजल के हाथों सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदान संस्था के आशीष कुमार, सरोज कुमार, संजीव कुमार झा, राजेश परीडा, मंटु, चुनचुन, भीम, संजय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version