सदर अस्पताल में दिन भर में 100 से अधिक यूनिट ब्लड एकत्रित

बांका : सोशल मीडिया, मोबाइल व लंबे समय से जारी मुहिम से जिसे भी जानकारी मिला, वह सदर अस्पताल गुरुवार को अपना रक्त देकर समाज की मदद करने पहुंचते दिखे. रक्तदाताओं का जोश इस स्तर पर पहुंच गया था, कि पल भर में रक्त दानवीरों से सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी. जी हां, मौका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 7:41 AM

बांका : सोशल मीडिया, मोबाइल व लंबे समय से जारी मुहिम से जिसे भी जानकारी मिला, वह सदर अस्पताल गुरुवार को अपना रक्त देकर समाज की मदद करने पहुंचते दिखे. रक्तदाताओं का जोश इस स्तर पर पहुंच गया था, कि पल भर में रक्त दानवीरों से सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी. जी हां, मौका था बांका विकास मंच के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का.

कैंप का शुभारंभ सांसद गिरिधारी यादव व धोरैया के विधायक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही युवाओं के इस प्रयास को वास्तविक में समाज सेवा बताया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, वरीय सामाजिक कार्यकर्ता बांके बिहारी सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत सिंह ने किया. वहीं इस दौरान जिले भर से आये सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी, खिलाड़ी, मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवी, विभिन्न संस्थानों के छात्र- छात्राओं, महिला व युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्त दान किया. दोपहर से देर शाम तक जारी रक्तदान कार्यक्रम में एक सौ से अधिक यूनिट ब्लड एकत्रित हो गया. बताया जाता है एकत्रित रक्त से न जाने कितनी जिंदगियों को जीवनदान प्राप्त होगा.
ज्ञात हो कि इस अभियान के पीछे बांका विकास मंच करीब एक महीने से युद्ध स्तर पर जुटा हुआ था. व्यक्तिगत, सामूहिक प्रचार के साथ-साथ सोशल मीडियो व वीडियो क्लिप के जरिये भी इसका व्यापक प्रचार किया गया. रक्तदाताओं को दिया गया प्रमाण पत्र : बांका विकास मंच की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदाताओं का अभिनंदन किया गया. कई रक्तदाताओं को फूल भी भेंट किया गया. साथ ही इस महान कार्य में योगदान देने के लिए बधाई भी दी गयी.
इसके बाद ही सभी रक्तदाताओं को मंच की ओर से प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. यह प्रमाण पत्र आगे रक्तदताओं को लाभ भी पहुंचा सकता है. आयोजक ने बताया कि देर शाम तक करीब 103 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित कर लिया गया. एकत्रित ब्लड को भागलपुर मायागंज अस्पताल से आये चिकित्सकीय टीम सुरक्षित भंडारण के लिए अपने साथ ले गयी.
सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर के साथ ब्लड बैंक जल्द : सांसद
सांसद गिरिधारी यादव ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवाओं के इस कार्य को काफी सराहनीय कार्य बताया. वहीं सदर अस्पताल में ब्लड बैंक की मांग पर सांसद ने कहा कि बांका में जल्द ही ब्लड बैंक की स्थापना होगी.
कहा कि अबतक यहां ब्लड बैंक नहीं है तो काफी दुखद बात है. जिले में प्रतिदिन दुर्घटना में लोग जख्मी हो रहे हैं. कई जख्मियों को ब्लड की आवश्यकता होती है. उन्होंने धोरैया विधायक मनीष कुमार को यह दायित्व देते हुए जल्द ब्लड बैंक की स्थापना का मार्ग प्रसस्त करने को कहा.
सांसद ने कहा कि यहां ट्रांमा सेंटर की सुविधा भी बहाल की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने सदर अस्पताल से रेफर हो रहे मरीज पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी. कहा कि चिकित्सक आखिर क्यों मरीज को रेफर कर देते हैं. जबकि अस्पताल में अनुभवी चिकित्सक, सरकार की ओर से आधुनिक यंत्र व व्यवस्था दी गयी है. इसके लिए उन्होंने जल्द एक बैठक कर इस पर चर्चा करने की बात कही.
वहीं धोरैया विधायक मनीष कुमार ने कहा कि बांका विकास मंच का यह प्रयास काफी सराहनीय है. युवाओं से अपील है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को लेकर निरंतर चलते रहे. जहां तक सदर अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापना का प्रश्न है. इसके लिए राज्य मुख्यालय में अधिकारियों से बात कर जल्द ही यह सुविधा यहां बहाल करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version