अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज
बौंसी : थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार से जुड़े माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए इन दिनों विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार को अनि दशरथ महतो, अरुण कुमार, सअनि रणधीर कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के बौंसी-भुरना पथ स्थित पनिया मोड़ के समीप गुप्त सूचना के […]
बौंसी : थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार से जुड़े माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए इन दिनों विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार को अनि दशरथ महतो, अरुण कुमार, सअनि रणधीर कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के बौंसी-भुरना पथ स्थित पनिया मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया.
जहां बांका की ओर से अवैध बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन एक ट्रैक्टर चालक वाहन रोककर फरार हो गया, जबकि दूसरा बालू लोडेड ट्रैक्टर को लेकर गांव की ओर घुस गया. मोटरसाइकिल से पुलिसकर्मी के द्वारा पीछा किये जाने पर आनन-फानन में चालक चलती वाहन को गांव में घुसा कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.
गनीमत तो यह रही कि ट्रैक्टर धान के खेत में कीचड़ में जाकर फंसकर रूक गयी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता. घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी से ट्रैक्टर को निकालकर थाना लाया गया. दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूत्रों की मानें तो दोनो ट्रैक्टर बौंसी थाना क्षेत्र के एक ही मालिक का बताया जाता है. थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों पर अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापामारी की जायेगी.