जल संचयन के लिए सोख्ता व चेक डैम बनाने की मांग
बांका : वीपीएल मंच जिला इकाई की एक बैठक मंगलवार को बढ़ौना भयहरण स्थान परिसर में आयोजित हुई. बैठक में जल संचयन के लिए सोख्ता बनाने एवं गांव गांव में चेक डैम बनाने पर बल दिया गया. मंच सदस्यों ने इस संबंध में जिला प्रशासन ने सोख्ता व चेक निर्माण के लिए मुहिम चलाने की […]
बांका : वीपीएल मंच जिला इकाई की एक बैठक मंगलवार को बढ़ौना भयहरण स्थान परिसर में आयोजित हुई. बैठक में जल संचयन के लिए सोख्ता बनाने एवं गांव गांव में चेक डैम बनाने पर बल दिया गया. मंच सदस्यों ने इस संबंध में जिला प्रशासन ने सोख्ता व चेक निर्माण के लिए मुहिम चलाने की बात कही.
इसके अलावा पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत लाभ देने की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंच के महादेव पंडित ने किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महादेव पंडित, सचिव नील कंठ झा, जनार्दन पंडित, घनश्याम पंडित, ओमप्रकाश पंडित, वैजनाथ दास, राम किंकर पंडित, राधे कापरी, घनश्याम यादव, आयोध्या पंडित, निरंजन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.