अवैध बोल्डर लोड दो ट्रक जब्त, चालक हुए फरार

कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सूइया बाजार के निकट बुधवार की देर रात वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध बोल्डर लोड दो बड़े ट्रकों को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रकों के चालक व खलासी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. जब्त ट्रकों को कटोरिया रेंज ऑफिस लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 6:21 AM

कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सूइया बाजार के निकट बुधवार की देर रात वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध बोल्डर लोड दो बड़े ट्रकों को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रकों के चालक व खलासी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. जब्त ट्रकों को कटोरिया रेंज ऑफिस लाया गया है.

ट्रक मालिक व चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम व वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कटोरिया रेंजर सुनील कुमार सिंहा ने बताया कि सूइया क्षेत्र से अवैध पत्थर की तस्करी की सूचना मिल रही थी.
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सूइया स्थित वन विभाग कार्यालय के पास सूइया फोरेस्टर व वन कर्मियों के सहयोग से दोनों ट्रकों को रोका गया. तिरपाल खोलने पर अवैध पत्थर लोड पाया गया. जब्त दोनों ट्रक सूइया क्षेत्र से भागलपुर की ओर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version