बड़ी मात्रा में शराब जब्त, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

कटोरिया : एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के निर्देश पर शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान में कटोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत राधानगर बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर फूलकुमार मंडल उर्फ फेंकू मंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 6:21 AM

कटोरिया : एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के निर्देश पर शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान में कटोरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत राधानगर बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर फूलकुमार मंडल उर्फ फेंकू मंडल के घर में गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें 54 बोतल विदेसी व 10 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब व 40 पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद की गयी.

मौके से फूलकुमार मंडल की पत्नी शंखा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, शंभुनाथ झा के अलावा बीएमपी-वन जवान एवं महिला आरक्षी बल शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया पुलिस को फूलकुमार मंडल उर्फ फेंकू मंडल के घर में लंबे समय से अवैध विदेसी व देसी शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली.
सूचना के सत्यापन में थानाध्यक्ष ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ राधानगर बाजार स्थित मंडल टोला में फेंकू मंडल के घर में छापेमारी की. इसमें रॉयल स्टेग (375एमएल) 15 बोतल, इम्पेरियल ब्लू (375एमएल) 20 बोतल, इम्पेरियल ब्लू (180एमएल) 10 बोतल, 40 पाउच देसी मसालेदार शराब एवं प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब बरामद की गयी.
जब्त शराब के साथ पुलिस ने शंखा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध ढंग से शराब की बिक्री व निर्माण करने वाले कारोबारियों में खलबली मची हुई है.

Next Article

Exit mobile version