टेंपो से गिरकर वृद्ध जख्मी :
अमरपुर : अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर विशम्भरचक गांव के समीप सोमवार को ऑटो से गिरकर 55वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जख्मी को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल […]
अमरपुर : अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर विशम्भरचक गांव के समीप सोमवार को ऑटो से गिरकर 55वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जख्मी को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार तारडीह गांव निवासी जगदीश साह अपने घर से साइकिल से अमरपुर आया था. जहां उन्होंने अपनी साइकिल को रखकर किसी काम से ऑटो पर सवार होकर बांका जा रहा था. इसी क्रम में सड़क के बीच में बने गड्ढे में ऑटो चले जाने से वे सड़क पर गिर गया. जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.