प्रेमी-युगल ने भागकर मंदिर में रचाया शादी, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

बांका:बिहारमें बांका थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव के एक प्रेमी युगल ने बुधवार को घर से भागकर भागलपुर जिला अंतर्गत गोनुधाम शिव मंदिर में शादी रचा ली. इसके बाद लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जोगडीहा गांव का ही एक लड़का उनकी लड़की को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 11:17 PM

बांका:बिहारमें बांका थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव के एक प्रेमी युगल ने बुधवार को घर से भागकर भागलपुर जिला अंतर्गत गोनुधाम शिव मंदिर में शादी रचा ली. इसके बाद लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जोगडीहा गांव का ही एक लड़का उनकी लड़की को जबरदस्ती भगाकर ले गया है. जिसके बाद पुलिस ने लड़के के परिजन को जोगडीहा से उठाकर थाना ले आयी और कड़ाई से पूछताछ शुरू की.

पूछताछ के क्रम में लड़का के परिजन ने अपने पुत्र को फोन पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाने की जानकारी दी. जिस पर शादी-शुदा प्रेमी युगल कुछ घंटों के बाद सदर थाना पहुंची और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. थाना पहुंचने से पहले प्रेमी-युगल ने मंदिर में शादी का कई वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर अपनी जान बचाने की गुहार लगायी.

जारी वायरल वीडियो में दोनों एक मंदिर में पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच शादी रचाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे वायरल वीडियो में गाड़ी में बैठी युवती कहती दिखाई दे रही है कि वो शादी अपनी मर्जी से की है. उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गयी है. युवती ने वीडियो जारी कर अपील की है उसकी सास और ससुर को कोई तंग न करे. युवती ने कहा कि अगर उसे या उसके ससुराल वालों को तंग किया जायेगा तो वो केस दर्ज करवा देगी. इसके बाद भी परिवार के लोग ससुराल पक्ष के लोगों को परेशान करेंगे तो वो खुदकुशी कर लेगी. जिसके जिम्मेवार परिवार वाले होंगे. वहीं पुलिस ने मामले की जांच की जिसमें प्रेमी-युगल बालिग पाये गये. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को साथ उनकी मर्जी से घर भेज दिया.a

Next Article

Exit mobile version