स्कूल से चोरी हुआ एलसीडी बरामद

कटोरिया : थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इनारावरण के उन्नयन स्मार्ट क्लास से चोरी हुआ एलसीडी भी बुधवार की सुबह स्कूल के पीछे स्थित झाड़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया. गत सोमवार को इसी जगह से स्कूल से चोरी हुए साउंड सिस्टम भी बरामद किये गये थे. प्राप्त सूचना के बाद बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 7:48 AM

कटोरिया : थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इनारावरण के उन्नयन स्मार्ट क्लास से चोरी हुआ एलसीडी भी बुधवार की सुबह स्कूल के पीछे स्थित झाड़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया. गत सोमवार को इसी जगह से स्कूल से चोरी हुए साउंड सिस्टम भी बरामद किये गये थे. प्राप्त सूचना के बाद बुधवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ इनारावरण पहुंचे और झाड़ी से उन्नयन स्मार्ट क्लास की एलसीडी को बरामद कर थाना लाया.

चोरी कांड में शामिल शातिर चोरों के धड़-पकड़ अभियान को लेकर चलाये जा रहे सघन छापेमारी व पुलिसिया दबिश के कारण ही चोरों ने साउंड सिस्टम व एलसीडी को रख भागने में ही अपनी भलाई समझी. ज्ञात हो कि गत 16 सितंबर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन स्मार्ट क्लास का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने साउंड सिस्टम व एलसीडी चुरा ली थी. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार राजहंस के बयान पर कांड संख्या 176/19 के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गत सोमवार को स्कूल के पिछवाड़े से ही दो साउंड बॉक्स, एक एम्पलीफायर व एक बैट्री बरामद की गयी थी. जबकि बुधवार को एलसीडी भी स्कूल के पीछे से ही लावारिस हालत में बरामद हो गयी. कटोरिया पुलिस स्कूल में हुए चोरी कांड में शामिल शातिर चोर गिरोह का उद्भेदन करने में जुटी हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने ही चोरी कांड की रेकी भी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version