खाता अपडेट करने के दौरान उचक्कों ने शिक्षक से उड़ाये 30 हजार रुपये

बौंसी : एसबीआइ बौंसी शाखा से रुपये निकासी कर खाता अपडेट करने के दौरान उचक्कों ने शिक्षक के 30 हजार रुपये उड़ा लिए. बाराहाट थाना के केतिकाडीह गांव के शिक्षक रामानुज रमन एसआइ बौंसी से रुपये की निकासी कर खाता को अपडेट करने के लिए मशीन के पास गये और रुपये से भरा थैला टेबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 7:50 AM
बौंसी : एसबीआइ बौंसी शाखा से रुपये निकासी कर खाता अपडेट करने के दौरान उचक्कों ने शिक्षक के 30 हजार रुपये उड़ा लिए. बाराहाट थाना के केतिकाडीह गांव के शिक्षक रामानुज रमन एसआइ बौंसी से रुपये की निकासी कर खाता को अपडेट करने के लिए मशीन के पास गये और रुपये से भरा थैला टेबल पर रख दिया. इसी बीच वहां उचक्के रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गये. जब शिक्षक को इसकी जानकारी हुई तो पूरे बैंक परिसर में खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर थाना में जानकारी दी.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है.जानकारी हो कि दो दिन पूर्व भी यूको बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रहे बभनगामा निवासी अतुल कुमार के डिक्की से उचक्कों ने 55 हजार रुपये निकाल लिए थे.

Next Article

Exit mobile version