बांका : बैंक लूटने आये छह अपराधी धराये, हथियार जब्त
बेलहर : थाना क्षेत्र के बसमत्ता स्थित बैंक ऑफ इंडिया को लूटने आये छह अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया़ इन अपराधियों के पास से हथियार, बाइक व अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गयी है. इसकी जानकारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने दी़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुछ दिनों से बैंक […]
बेलहर : थाना क्षेत्र के बसमत्ता स्थित बैंक ऑफ इंडिया को लूटने आये छह अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया़ इन अपराधियों के पास से हथियार, बाइक व अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गयी है. इसकी जानकारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने दी़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुछ दिनों से बैंक लूटने की योजना बना रहे थे. बैंक की रेकी भी की गयी थी. अपराधी बैंक में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे कि पुलिस ने उसे धर दबोचा. दो बाइकों पर सवार होकर छह अपराधी बैंक लूटने का प्रयास कर रहे थे़