मुहल्ले का नाम बदलने को लेकर भड़के मुहल्लेवासी
बांका : शहर के वार्ड 10 करहरिया मोहल्ले में मंगलवार को अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. साथ ही मुहल्लेवासियों ने खड़ियारा निवासी गुड्डू अंसारी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थिति को भांपते हुए सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मामले को लेकर […]
बांका : शहर के वार्ड 10 करहरिया मोहल्ले में मंगलवार को अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. साथ ही मुहल्लेवासियों ने खड़ियारा निवासी गुड्डू अंसारी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थिति को भांपते हुए सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मामले को लेकर मोहल्लेवासियों ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन के मुताबिक मुहल्लेवासी कई वर्षो से प्रेम व भाईचारा के साथ रहते आ रहे हैं. सभी समुदाय में मित्रवत संबंध है. लेकिन हाल के दिनों में खड़िहारा निवासी गुड्डू अंसारी ने मुहल्ले में अपना घर बनाया और मोहल्ले का नाम एक खास समुदाय से संबंधित रख दिया. इतना ही नहीं मुहल्ले का नाम बदलकर अपने घर के आगे इसका बोर्ड भी लगा दिया.
जब बोर्ड पर लोगों की नजर पड़ी तो मुहल्लेवासी भड़क गये और इसका विरोध करने लगे. सोमवार को जब मुहल्लेवासी गुड्डू को समझाने के लिए उनके घर गया तो गुड्डू ने गोली व बम से हामला कर मार देने की धमकी दे डाली. साथ ही उन्होंने खड़ियारा निवासी होने का धौंस जामते हुए कहा कि कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा. इसके बाद मोहल्लेवासी बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर आजाद चौक के समीप सड़क पर उतर आये और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे.
आवेदन में वार्ड पार्षद अरविंद दास, मनोज यादव, मो बुद्धन, संजीव कुमार, प्रकाश मंडल, छबि यादव, अनिल बगवै, देवानंद कुमार, सोनू कुमार, पंचानंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, कमलेश कुमार, निलेश कुमार, सुजीत दास, अजय यादव, गिरिश लाल, संदीप मंडल आदि का हस्ताक्षर मौजूद था. उधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है.