ऋण चाहिए या अन्य बैंकिंग सेवा, तो आज आइये टाउन हॉल
बांका : वित्तीय सेवा विभाग के दिशा निर्देश पर आज सभी बैंकों का सामूहिक कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम शहर के टॉउन हॉल में आयोजित होगा. जहां बैंको के विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिया जायेगा. इस प्रोग्राम को यहां के जिला अग्रणी यूकों बैंक द्वारा दो दिवसीय आयोजित है. इस बावत मंगलवार […]
बांका : वित्तीय सेवा विभाग के दिशा निर्देश पर आज सभी बैंकों का सामूहिक कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम शहर के टॉउन हॉल में आयोजित होगा. जहां बैंको के विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिया जायेगा. इस प्रोग्राम को यहां के जिला अग्रणी यूकों बैंक द्वारा दो दिवसीय आयोजित है.
इस बावत मंगलवार को यूकों बैंक के उप महाप्रबंधक महेश्वर तराई ने शहर के कृष्णा इंटरनेशनल होटल में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को करीब से जानने और उसका निवारण करने के लिए बैंकों की ओर से कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है.
जिसके तहत 6 एवं 7 नवंबर को बैंकों के इस मेगा इवेंट का शुभारंभ जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा किया जायेगा. कहा कि इस प्रोग्राम के तहत रिटेल, कृषि, वाहन, आवास, एमएसएमई, शिक्षा व व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण स्वीकृति प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा देश के 400 जिलों में इसका शुभारंभ किया जा रहा है. जिसमें बांका जिले का भी चयन हुआ है.